एमिकस क्यूरे कौन होता है ?/ Who is Amicus Curiae ?
नमस्कार आपका स्वागत है हमारे ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे। एमिकस क्यूरे के बारे में दोस्तों इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि एमिकस क्यूरे कौन होता है और एमिकस क्यूरे कि कोर्ट के अंदर क्या भूमिका होती है तो चलिए शुरू करते हैं। दोस्तों एमिकस क्यूरे एक वकील होता है जो बार काउंसिल जिसको अप्वॉइंट करती है कोर्ट को असिस्ट करने के लिए।
एमिकस क्यूरे इमेज ~ एडवोकेट राज राठौड़
दोस्तों एमिकस क्यूरे को इसलिए अप्वॉइंट किया जाता है क्योंकि कोर्ट में बहुत बार ऐसे मामले आते हैं जिनमें जज को अपना निर्णय सुनाने में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह जो मामले होते हैं, कुछ इस तरीके/ नेचर के होते हैं जिनके अंदर जज को अपना स्वविवेक से फैसला सुनाना होता है तो हो सकता है। एक व्यक्ति का स्वविवेक एक दूसरे के लिए सही ना हो तो ऐसे मामलों में जज की मदद करते हैं एमिकस क्यूरे। उनको जजमेंट सुनाने में और भी बहुत तरीके से जज की अलग अलग लीगल तकनीकियो वे बारीकियों को समझने में सहायता करता है ।
दोस्तों एमिकस क्यूरे एक काफी ज्यादा इज्जतदार पोस्ट होती है ज्यूडिशियल फील्ड में काफी रिस्पेक्टेड पोस्ट है और एमिकस क्यूरे जिस भी वकील को अप्वॉइंट किया जाता है या वकील को एमिकस क्यूरि के रूप में सेवाएं देने के लिए बार काउंसिल अधिकृत करती है वह सीनियर मोस्ट होता है। ज्यादातर मामलों में और कभी कभी ऐसा भी देखा जाता है कि जिन को कानून की बारीकियों का काफी अच्छा ज्ञान हो जिनको कानून बारीकियों से निपटना आता हो उसको एमिकस क्यूरे के रूप में अप्वॉइंट किया जाता है ताकि वह कोर्ट का बेतहर तरीके से दिशानिर्देश दे सके।
दोस्तों बात करें एमिकस क्यूरे के योग्यता की तो उसके लिए कोई खास योग्यता नहीं चाहिए होती है। उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आपको कानून की बारीकियों से आप अच्छी तरह से वाकिफ हो तो आपको एमिकस क्यूरी बनाया जा सकता है और हाँ निःसंदेह आपको आप एक रेजिस्ट्रेड वकील होना जरूरी है। आपका स्टेट बार कौंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया में भी आपका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और आप एक एक्टिव कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील होने चाहिए। तभी आपको एमिकस क्यूरे के रूप में सेवाएं देने का मौका मिलता है। एमिकस क्यूरे को भी सरकारी वकील की तरह ही सैलरी मिलती है और एमिकस क्यूरे को भी बहुत सारी ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो एक सरकारी वकील को मिलती है
दोस्तों एमिकस क्यूरे के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमारा एक यूट्यूब वीडियो है। उसे देख सकते हैं। नीचे मैं आपको वीडियो दे रहा हूं।
और दोस्तों अगर आप ऐसे ही वीडियो देखते रहना चाहते हैं और आपसे ऐसे ही कानूनी मुद्दों पर अपनी जानकारी को अप तो डेट रखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनलAdvocate Raaj Rathore एडवोकेट को सब्सक्राइब कर सकते!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें