Void contract को हिंदी में शून्य अनुबंध कहा जाता है और Voidable contract को शून्यकरणीय संविदा कहा जाता है। तो सबसे पहले बात करते है वॉइड कॉन्ट्रैक्ट की
1..Void contract या शून्यअनुबंध;
According to section 2(j) of the Indian Contract Act,
the agreement not enforceable in the court of law is void “An agreement not enforceable by law is said to be void”.
इसका मतलब है कि void contract शुरुआत से ही नाजायज यानी not valid कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमे आपको
कानूनी रूप से सहायता नहीं मिलती जैसे
आपने जिसके पार्टी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है उसने अगर धोखा दे दिया! तो आपके पास कोई कानूनी विकल्प नही रहे जाता है। क्योंकि वो कॉन्ट्रैक्ट क़ानून valid था ही नही।
दोस्तों यह एक ऐसा contract होता है जिसमें आप दूसरे व्यक्ति के साथ कॉन्ट्रैक्ट में तो होते हैं, लेकिन उस कॉन्ट्रैक्ट में आप कोई ऐसा कार्य करने को बोल रहे हैं जो कानूनन वैलिड नहीं है जैसे कि आप से एक व्यक्ति ने कहा कि अगर मैं तुम्हारे साथ जुआ में हार जाता हूं तो मैं मेरी कार तुम्हें दे दूंगा तो यह जो कॉन्ट्रैक्ट है, जुआ का जो वैलिड है नहीं कानून ,तो अगर आप ऐसा कांटेक्ट करते हैं तो वह कॉन्ट्रैक्ट कानून की नजर में वैलिड नहीं होगा। लेकिन वह contract तो है
तो अगर वह व्यक्ति आपको कार नहीं देता है। जुआ में हार जाने पर तो आप उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह कांटेक्ट तो था लेकिन वह void कॉन्ट्रैक्ट था not enforceable by law था।
2.Voidable contract या शून्यकरणीय संविदा;
Voidable contract Section 2 (i) of Indian contract act...
“An agreement which is enforceable by law at the option of one or more of the parties thereto, but not at the option of other or others, is a voidable contract”
आसान शब्दो मे समझे तो
voidable Contract ऐसा समझौता है जो शुरुआत से जायज यानी valid होता है लेकिन बाद में कुछ कानूनी कारणों से अप्राप्य यानी void हो जाता है जैसे.................
1..Failure by one or both parties to disclose a material fact
2..A mistake, misrepresentation or fraud
3..Undue influence or duress
4..A breach of contract etc..
तो दोस्तों आशा करता हूं। आपको वह हमारा ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है या फिर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल पर इसके ऊपर हमने एक वीडियो बना रखा है। वह वीडियो भी आप देख सकते हैं। नीचे मैंने वीडियो भेज दे रखा है। 👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें