नमस्कार दोस्तों
आपका स्वागत है। मेरी इस ब्लॉग स्पॉट पोस्ट पर दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप कैसे BCR यानी बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में अपना एनरॉलमेंट एक वकील के रूप करा सकते है ?
और BCR में इनरोलमेंट करने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होगे ? और BCR में आपका इनरोलमेंट हो जाने के बाद आपको क्या-क्या फायदा होगा ?
इन सारे सवालों के जबाब आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से दूंगा ताकि आपके बार काउंसिल ऑफ राजस्थाानमें आसानी से रेजिस्ट्रेशन हो जाये।
तो दोस्तो अगर आप ने law की डिग्री ले ली है यानी LL.B या B.A.LLB की पढ़ाई पूरी कर ली है औऱ आप राजस्थान से है तो आपके सामने सबसे पहला विकल्प होता है की आप वकील/एडवोकेट के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन BCR यानी बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में करवाये दोस्तों बीसीआर में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। उन डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करने के बाद आप BCR में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाने के बहुत सारे फायदे हैं जब राजस्थान बार मे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आप ऐज ए एडवोकेट रजिस्टर्ड हो जाते हैं और लॉ ऑफ कोर्ट में प्रैक्टिस करने के लिए आप एलिजिबल हो जाते हैं। यानी आप वकील के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं।
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप BCR में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा ?
तो दोस्तों बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको बीसीआर की वेबसाइट विजिट करनी होगी। यानी राजस्थान बार कौंसिल की वेबसाइट विजिट करनी होगी। जब आप राजस्थान बार कौंसिल की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपके सामने इनरोल न्यू एडवोकेट का एक ऑप्शन आएगा। उस पर आप क्लिक करके ऑनलाइन अपना फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन के लिये आवदेन कर सकते हैं फोरम में पूछी गईं हर जानकारी आपको एकदम सही और सटीक भरनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
दोस्तों अगर आपको यह तरीका समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे मैं आपको एक वीडियो दे रहा हूं। इस वीडियो को देख कर के आप पूरा प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप समझ सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी से बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में करवा सकते हैं है दोस्तों बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होंगी आइये देखते है।
1.ऑनलाइन जो फॉर्म भरा है उसकी कॉपी
2. पेमेंट चालान की
3.10th 12th की ओरिजिनल मार्कशीटस
4.आपके ग्रेजुएशन की सारी मार्कशीट।
5.आपने जिस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है उस यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की।
6.और एक एफिडेविट की
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप BCR में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा ?
तो दोस्तों बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको बीसीआर की वेबसाइट विजिट करनी होगी। यानी राजस्थान बार कौंसिल की वेबसाइट विजिट करनी होगी। जब आप राजस्थान बार कौंसिल की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपके सामने इनरोल न्यू एडवोकेट का एक ऑप्शन आएगा। उस पर आप क्लिक करके ऑनलाइन अपना फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन के लिये आवदेन कर सकते हैं फोरम में पूछी गईं हर जानकारी आपको एकदम सही और सटीक भरनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
दोस्तों अगर आपको यह तरीका समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे मैं आपको एक वीडियो दे रहा हूं। इस वीडियो को देख कर के आप पूरा प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप समझ सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी से बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में करवा सकते हैं है दोस्तों बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होंगी आइये देखते है।
दोस्तों बीसीआर में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
1.ऑनलाइन जो फॉर्म भरा है उसकी कॉपी
2. पेमेंट चालान की
3.10th 12th की ओरिजिनल मार्कशीटस
4.आपके ग्रेजुएशन की सारी मार्कशीट।
5.आपने जिस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है उस यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की।
6.और एक एफिडेविट की
आपको सभी ओरिजिनल दस्तावेजों की जरूरत होगी। अब आप बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के ऑफिस जाकर सभी दस्तावेजो को पर्सनली जमा करवा देना हैं, अगर आप बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के ऑफिस (कचहरी परिसर जोधपुर) जाकर जमा नहीं करवाना चाहते हैं तो आप डाक के जरिए भी बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को भेज सकते हैं। यह सारे डॉक्यूमेंट इन सारे डॉक्यूमेंट को भेजने के बाद लगभग 3 महीने बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है अगर आपके फॉर्म और कागजों में कोई त्रुटि ना हो तो।
जिसकी सूचना आपको मेल या sms के जरिये मिल जाती है और ज्यादा जानकारी ओर
BCR की ऑफिसयल वेबसाइट विज़िट करे।
Step by step जानकारी के लिए हमारा यह वीडियो जरूर देखें 👇👇
जिसकी सूचना आपको मेल या sms के जरिये मिल जाती है और ज्यादा जानकारी ओर
BCR की ऑफिसयल वेबसाइट विज़िट करे।
Step by step जानकारी के लिए हमारा यह वीडियो जरूर देखें 👇👇
तो दोस्तो आशा करता हूँ आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसन्द आयी होगी अगर यह पोस्ट पसन्द आयी है और ऐसे ही ब्लोग देखना और पढ़ना चाहते हैं तो आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। या फिर आप हमारे यूट्यूब चैनल Advocate Raaj Rathore भी सब्सक्राइब कर सकते है धन्यवाद 🙏
Ere se photo upload nhi ho raha kitna kb pe upload karna hai sir
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंSir maine abhi form submit nhi kia h maine personal information Dali h usme koi galti rah gai h usko correction kaise kare. Koi option nhi aa rha
Kya self attested compulsory h??? Plz give answer as soon as possible...or agar signature match nhi huye toh kya koi dikkat hoti h in future???
जवाब देंहटाएं